पिछले साल 17 जुलाई को रिलीज हुई कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने दुनियाभर में करीब 600 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज करवाई है। फिल्म को हर तबके के दर्शकों ने पसंद किया व फिल्म की तारीफ की। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म के लीड एक्टर सलमान खान को अभी तक इस फिल्म के लिए पूरी फीस नही दी गई है। Spotboye.com में छपी खबर के मुताबिक, ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए सलमान खान को अभी तक 35 करोड़ रुपये अदा नहीं किए गए हैं. सलमान इस बात से परेशान हैं कि फिल्म के रिलीज के 6 महीने बाद भी उन्हें पूरी फीस नहीं दी गई है।