कट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस’ के दसवें सीजन का प्रोमो रिलीज हो गया है। इस प्रोमो को कलर्स के सीईओ राज नायक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है साथ ही लिखा, ‘जल्द आ रहा है… सुल्तान सलमान खान के साथ बिग बॉस.’। प्रोम रिलीज होने के साथ ही ट्विटर पर BB10 ट्रेंड कर रहा है।
Feel the fizz – Coming soon @BiggBoss with the #Sultan @BeingSalmanKhan #BB10 @iamappyfizz @oppomobileindia pic.twitter.com/uoVsFrHrpN
— Raj Nayak (@rajcheerfull) August 27, 2016
‘बिग बॉस’ दस के इस प्रोमो में सलमान खान अंतरिक्ष यात्रियों की पोशाक में नजर आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर का थीम अंतरिक्ष पर आधारित होगा. इसके अलावा इस सीजन के प्रतिभागी आम लोग रहेंगे. इस सीजन को ‘बिग बॉस सीजन टेन- विथ कॉमन वुमन एंड मैन’ टैगलाइन के साथ ही प्रचारित किया जाएगा।