शेरा काफी सालों से सलमान खान की सिक्योरिटी का ज़िम्मा उठाते आ रहे हैं और अब उनके बेटे टाईगर को एक साउथ के डायरेक्टर ने ब्लॉकबस्टर ऑफर दिया था जिसे करने के लिए उन्होंने शेरा से पूछा। शेरा ने सलमान खान से डिस्कस किया और सलमान ने मना कर दिया। सलमान ने समझाया कि अभी टाईगर के ड़ेब्यू का वक्त नहीं आया है और अभी उन्हें पूरी तरह तैयार करना है।

इसके बाद फौरन उन्होंने टाइगर को ‘सुल्तान’ की टीम में शामिल करवा दिया। अब सलमान ने यह ठीक किया है या गलत यह तो आने वाला समय ही बताएगा क्योंकि कई बार आदमी सोचता कुछ है और हो कुछ जाता है।