फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग अगले महीने तक पूरी हो जाएगी। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अनुष्का शर्मा फिल्म में मुख्य भूमिका में है। ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अली अब्बास जफर ने सोमवार रात ट्वीट करके बताया कि ‘’फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग को 75 दिन पूरे और आखिरी 30 दिन बाकी हैं।‘
75 days of shoot over @SultanTheMovie , last 30 days left..feels like just started shooting. Time flies 🙂 pic.twitter.com/Q7wQzIhdpG
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) March 21, 2016
फिल्म में सलमान पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही अनुष्का ने भी पहलवान की भूमिका के लिए छह महीने का प्रशिक्षण लिया है। ‘सुल्तान’ 8 जुलाई को रिलीज होगी।