सलमान खान की आँखों में नटखट बचपन की सारी शरारतें दीपावली का नाम सुनते ही कुलांचे लगाने लगती है। पटाखे तो वे आज भी फोड़ते हैं पर उस दीवानगी पर अब कन्ट्रोल रखना पड़ता है जो बचपन में सर पर सवार रहती थी, पटाखों से बाल जलाये, माथा तक जला बैठा, उंगलियां जला ली लेकिन जो भी किया अपना किया, किसी और का नुकसान नहीं। आज सेलिब्रिटी होने के कारण मुझे और भी संभलना पड़ता है क्योंकि लाखों लोग मुझे फॉलो करते हैं। बचपन में मम्मी पापा मुझे समझाते थे कि दीपावली कैसे सेफ तरीके से मनानी चाहिए, आज मैं अपने फैन्स से सेफ दीपावली मनाने की गुजारिश करता हूं। वैसे दीपावली की पूजा में भाग लेने के बाद मैं आज भी साइकिल चलाते हुए दूर दूर तक दीपावली की धूमधाम देखना पसंद करता हूं।’’
सलमान की नटखट आँखों में दीपावली की मस्ती
1 min
