बॉलीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर व सीएसए (कैटलिस्ट फॉर सोशल एक्शन) ने अनाथ बच्चों के लिए ‘आर्ट ऑक्शन’ का आयोजन किया जिससे इन बच्चों के लिए फंड एकत्रित किया जा सके। दरअसल एनजीओ (कैटलिस्ट फॉर सोशल एक्शन) के लिए 11 वीं वार्षिक चैरिटी डिनर का आयोजन हुआ। जिसमें संदीप सोपारकर ने स्टेज पर समर्थकों के साथ डांस किया, जिसे देख एनजीओ सीएसए एक जुनून के साथ उनके साथ आए व उन्होंने भी अपने डांस का प्रदर्शन किया। इस मौके पर संदीप सोपारकर ने बताया कि “डांस सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक उत्कृष्ट माध्यम है, लोग शो देखने के लिए पैसे डोनेट करते है, आर्ट को खरीदते है जो ऑक्शन के लिए रखा जाता है। यह सिर्फ डांस ही नहीं बल्कि एक कला है। जिससे लोगों की मदद के लिए फंड एकत्रित किया जा सकता है।”





