भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान और फिल्म दिलवाले की पूरी स्टार कास्ट को बिरयानी की शानदार दावत दी। इतना ही नहीं सानिया ने ट्विटर पर शाहरूख, काजोल, फराह खान, वरूण धवन और वरूण शर्मा के साथ खिंची फोटो भी शेयर की।
Wonderful 'Dilwale' hosted me on set in my own city 😘 Thank you for all the laughs @Varun_dvn @iamsrk @TheFarahKhan pic.twitter.com/no59sUaI80
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 13, 2015
वहीं शाहरुख ने भी ट्वीट कर सानिया की तारीफ करते हुए कहा ‘सानिया टेनिस में आपके रिटर्न शॉट का कोई जवाब नहीं है, लेकिन आपने जो बिरयानी खिलाई उसका तो कोई मुकाबला ही नहीं है। आपकी एक मुस्कान पूरे सेट को जीतने के बराबर है। धन्यवाद!’
@MirzaSania ur returns r impeccable but the Biryani you ‘serve’is untouchable. Ur smile won over the whole set. Thx. pic.twitter.com/hafPG2lURU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 13, 2015
बता दें कि रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले की स्टारकास्ट फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची थी जहां पर उन्होंने सानिया से मुलाकात की। फिल्म ‘दिलवाले’ 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।