बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के लिए संजय दत्त ने बाल्ड लुक रखा हुआ है। पानीपत के अलावा संजय दत्त अपनी दूसरी फिल्म ‘कलंक’ में बलराज चौधरी के किरदार में नजर आएंगे। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ा हुआ उनका एक खास लुक भी जारी हो गया है।
खबर है कि संजय दत्त इन दिनों जयपुर में अपनी फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान संजय दत्त को जिम करने में दिक्कत आ रही थी। जिसकी वजह से संजय दत्त ने ‘पानीपत’ के सेट पर अपने लिए एक खास पर्सनल जिम बनवा लिया है। जहां वो जमकर वर्कआउट कर रहे हैं।
इस जिम के सारे इक्विपमेंट संजय ने मुंबई से मंगवाएं हैं। संजय इन दिनों लगातार अपने फिटनेस को मेंटेन करके रखना चाहते हैं। बता दें, संजय दत्त की फिल्म पानीपत का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक आशुतोष गोवारिकर कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
संजय दत्त इन दिनों जयपुर में हैं और माना जा रहा है कि संजय अगले 1 महीनों तक वहीं शूटिंग करेंगे। बता दें, संजय दत्त की कलंक अगले महीने 19 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.