बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक बन रही है फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे है। लेकिन संजय को पसंद नही कि उनका किरदार रणबीर निभाए।
दरअसल पिछले दिनों संजय ने अपने घर पार्टी रखी थी, जहां फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी रणबीर कपूर, डेविड धवन सहित कई लोग मौजूद थे।
इस पार्टी में संजय ने रणबीर से कहा कि मैं तुम्हारे उपर एक फिल्म बनाना चाहता हूं जिसका नाम होगा लड्डू। इसके बाद संजय ने कहा कि मैंने तुम्हारी फिल्म ‘बर्फी’ देखी थी जो मुझे अच्छी नहीं लगी। सिर्फ इतना ही नहीं संजय ने यह भी कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि उनकी बायोपिक के लिए रणबीर को क्यों चुन लिया है।
संजय ने कहा कि “तुम्हे माचो फिल्मों में काम करना चाहिए। तुम बर्फी जैसी फिल्में ना करो तो अच्छा है। आपके हाथों में गन होनी चाहिए और आप एक्शन फिल्मों में अपना करियर बनाओ। अब ये सारी बातें मजाक में हुई ये तो नही पता लेकिन रणबीर ने संजय की इन बातों को पॉजिटिव लिया।