इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स पर ऑटो की सवारी का खुमार चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। पहले बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की ऑटो की सवारी करने वाली तस्वीरें कैमरे में कैद हुई, उसके बाद रितिक रोशन की और अब संजय दत्त की।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में पुणे की यरवदा जेल से रिहा हुए संजय दत्त को ऑटो से निकलते हुए देखा गया। दरअसल संजय ने पत्नी मान्यता के साथ बांद्रा के एक रेस्त्रां में बर्थ डे पार्टी अटेंड की, ये पार्टी उनके वकील हितेश जैन के जन्मदिन के मौके पर रखी गई थी, ऐसे में संजय को हितेश के साथ ऑटो की सवारी की लुत्फ उठाते देखा गया।

बता दें कि संजय दत्त फिल्मों में अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, वो कई फिल्मों को लेकर विचार कर रहे हैं सुनने में आया है कि बॉलीवुड में उनकी जिंदगी पर भी आधारित एक फिल्म बनने वाली है।