हाल ही में जेल से रिहा हुए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक राजकुमार हिरानी बायोपिक बनाने जा रहे हैं, हालांकि इस फिल्म की पटकथा अभी तक संजय दत्त ने नहीं सुनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में जब एफबीबी फेमिना मिस इंडिया फिनाले की रेड कार्पेट पर संजय दत्त से फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, फिल्म का निर्माण मैं और राजकुमार हिरानी सर मिलकर करेंगे और मुझे उम्मीद है कि ये अच्छी फिल्म होगी। वहीं जब संजय से अपनी बायोपिक में सलमान की मेहमान भूमिका के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में नहीं पता क्योंकि मैंने पटकथा नहीं सुनी लेकिन, मैं सलमान को मेहमान भूमिका में लेना जरूर पसंद करूंगा।”
बता दें कि संजय और सलमान की दोस्ती काफी पुरानी है शायद यही वजह हो सकती है कि संजय दत्त सलमान को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं। वैसे सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं जो कि ईद के मौके पर रिलीज होगी।