इन दिनों फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ चारों तरफ चर्चाओं का विषय बनी हुई है और फिल्म की काफी सराहना भी की जा रही है। वहीं अब संजय लीला भंसाली के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है।
दरअसल भंसाली ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि वो फिल्म ‘खलनायक’ की सीक्वल बनाएंगे और उसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। सूत्रों की मानें तो घई ने हाल ही में कहा था कि भंसाली ने इस फिल्म का रीमेक बनाने की इच्छा जताई है।
वैसे जो भी हो लेकिन ये सोचने वाली बात है कि अगर वाकई इस फिल्म का सीक्वल बनता है तो उसमें खलनायक ही भूमिका कौन अदा करेगा। बता दें सुभाष घई की ‘खलनायक’ 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी, जिसमें खलनायक की भूमिका संजय दत्त ने अदा की थी।