जब से सलमान और भंसाली के एक साथ काम करने की खबर पर मौहर लगी है तब से उनके फैंस को इसकी हर अपडेशन का इंतज़ार रहता है. वैसे हम दिल दे चुके सनम’ के 20 साल बाद संजय लीला भंसाली के साथ सलमान खान कोई फिल्म करने जा रहे हैं. यही नहीं यह फिल्म संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है. कुछ दिनों से इस फिल्म की फीमेल लीड और टाइटल को लेकर तमाम चर्चाए थीं. अब आधिकारिक रूप से ये बातें सामने आ गई हैं कि भंसाली सलमान खान साथ में काम कर रहे हैं और सलमान के अपोजिट और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की यूथ आइकॉन आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है.
जी हाँ और फिल्म का टाइटल इंशाअल्लाह होगा. ये सलमान और आलिया भट्ट की पहली फिल्म होगी. फिल्म के लीड स्टारकास्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर मूवी से जुडी डिटेल्स साझा की हैं. हालांकि फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं. माना जा रहा है कि ये एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म होगी.
I was 9 when I first walked into Sanjay Leela Bhansali's office, all nervous and hoping and praying that I would be in his next film. It's been a long wait.
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 19, 2019
आलिया भट्ट ने ट्वीट कर संजय लीला भंसाली के साथ जुड़ने की एक्साइटमेंट को बताया. एक्ट्रेस ने लिखा- ”उन्होंने कहा खुली आंखों से सपने देखो और मैंने वो किया. संजय सर और सलमान खान साथ में मैजिकल हैं. इंशाअल्लाह की इस खूबसूरत जर्नी में उनके साथ जुड़ने का मुझे बेहद इंतजार है.” दूसरे एक ट्वीट में आलिया ने लिखा- ”मैं 9 साल की थी जब मैं पहली बार संजय लीला भंसाली के ऑफिस गई थी. बहुत नवर्स थी. उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी कि मैं उनकी अगली फिल्म में काम करूंगी. बहुत लंबा इंतजार रहा है. ‘
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.