काफी दिनों से चर्चा थी कि हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम किसी फिल्म में साथ में काम कर सकते हैं। अब क्लीयर हो गया है कि ये दोनों साथ में एक जल्द ही हॉरर फिल्म में दिखाई देंगे। रीयल लाइफ के ये भाई बहन फिल्म में भी भाई बहन के रोल में दिखेंगे। खबर मिली है कि डरना मना हैं, जंगल और गायब जैसी डरावनी फिल्में बना चुके डायरेक्टर प्रवाल रमन इस फिल्म को बनाने जा रहे हैं। प्रवाल फिलहाल मैं और चार्ल्स की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे।
सूत्रों की मानें, तो भाई बहन की इस जोड़ी कास्ट करने का मुख्य कारण था कि फिल्म की कहानी भाई-बहन के चारों ओर घूमती है, जो डरावनी परिस्थितियों में फंस जाते हैं। खतरनाक हालातों से दोनों किस तरह बाहर आते हैं, यही फिल्म की मुख्य कहानी है। हुमा इससे पहले भी हॉरर फिल्म ‘एक थी डायन’ में काम कर चुकी हैं। इस बार दोनों को साथ में स्किप्ट सुनाई गई थी।