आजकल जिस प्रकार प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा अपने ट्विटर पर दिये व्यक्तव्यों के लिये इस कदर बोल्ड हैं कि वे अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन को चू…….या तक कह देते हैं । अगर उनके नये ऑफिस को देखा जाये तो उनमें बोल्ड और नग्न महिलाओं के चित्रां के अलावा देश विदेश के नामचीन लोगों के नाम आफिस के कमरों की नेमप्लेट के तहत नजर आयेंगे। जैसे उन्होंने बाथरूम के दरवाजे पर डोनाल्ट ट्रंप की नेमप्लेट लगा रखी है तो अन्य कमरों के दरवाजों पर नरेन्द्र मोदी, हिटलर, नागा अर्जुन तथा गांधी के नाम नेमप्लेट्स हैं। यही नहीं उनके गेट के दरवाजे पर बड़ी सी रिवाल्वर का मॉडल रखा हुआ है और उसके ऊपर बड़े अक्षरों में कंपनी लिखा हुआ है।
अंधेरी स्थित इस ऑफिस के अजीबोगरीब डिजाइन को देखने के लिये अक्सर राह चलते लोग ठिठक जाते हैं। हाल में उनकी आने वाली फिल्म ‘सरकार 3’ के लिये उनसे मिलने पर उनके ऑफिस को देखने के बाद एक हद उनकी क्रियेटिविटी का पता चलता है।



