कलर्स के शो ‘ससुराल सिमर का’ के फैन्स के लिए बुरी खबर है। सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाला शो है जिसने इतिहास रचा है। सूत्रों की माने तो यह शो दो महीने में खत्म हो जाएगा। हाल ही में इस शो ने अपने 1600 एपिसोड्स पूरे कर लिये है। शो में काम करने वाले एक सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘शो खत्म करने का यह सही समय है, सीरियल में 20 साल का जो लीप लिया गया वो हमारे लिए ठीक नहीं रहा। बहुत दिनों से इसकी टीआरपी अच्छी नहीं आ रही है।’ यह शो अप्रैल 2011 में शुरू हुआ था। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि शो में कुछ लोग बूढ़ों का कैरेक्टर्स नहीं निभाना चाहते। अभी तक शो ने तीन लीप ले लिए हैं। वहीं कुछ तो शो छोड़कर भी जा रहे हैं, शो में खुशी संकल्प भारद्वाज का किरदार निभाने वाली ज्योत्सना चंदोला ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘हमें इस बारे में कुछ नहीं पता है। लेकिन मैं आशा करती हूं कि यह शो ज्यादा दिनों तक चले।’
‘ससुराल सिमर का’ शो की जल्द होगी विदाई
1 min
