शाहरुख खान की तस्वीर पर अरशद वारसी ने ऐसा किया कमेंट , यूजर्स ने एक्टर की पत्नी को कहा, यहाँ आपको ध्यान देने की जरूरत है
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को हाल ही में हिंदी सिनेमा में 28 साल पूरे हुए। इस खास मौके पर शाहरुख ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की। लेकिन उनकी इस तस्वीर पर अरशद वारसी ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया कि हर तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी। चलिए जानते हैं आखिर अरशद वारसी ने ऐसा क्या कह दिया कि यूजर्स कमेंट करने पर मजबूर हो गए।
28 साल पूरे होने पर शेयर की तस्वीर
28 years and counting… and thank u @gaurikhan for capturing this moment. https://t.co/UC8FZUiF5X
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 28, 2020
शाहरुख खान ने रविवार को बॉलीवुड में 28 साल पूरे होने पर एक नई तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘पता ही नहीं चला मेरा पैशन कब मेरा उद्देश्य बना गया और उसके बाद मेरा प्रोफेशन बन गया। आपको इतने सालों से एंटरटेन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद। मुझे लगता है कि मेरे प्रोफेशनलिज्म से ज्यादा मेरा पैशन अहम फैक्टर बनेगा जिसकी वजह से मैं आने वाले सालों में भी आपका मनोरंजन करता रहूंगा।’इस तस्वीर पर उनके फैंस ने कई कमेंट्स किए। वहीं, अरशद वारसी ने भी इस तस्वीर को काफी पसंद किया और मजेदार कमेंट्स भी कर दिया।
अरशद वारसी के इस कमेंट पर लोगों ने भी दिया फनी रिएक्शन
This pic would make any man turn gay 😜 https://t.co/vwKsB5jBjS
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) June 28, 2020
शाहरुख की इस तस्वीर को देखकर अरशद वारसी इतने दीवाने हो गए कि उन्होंने लिख दिया ‘यह तस्वीर किसी को भी गे बना सकती है।’ अरशद के इस ट्वीट पर उनके कई फॉलोवर्स ने रिएक्शन दिया। कई लोगों ने उनसे खुद पर नियंत्रण रखने के लिए कहा जबकि कई लोगों ने लोल और इमोजी लिखा। एक फैन ने लिखा,’हाहाहा, अरशद वारसी सर, अपनी फैंटेसीज को कंट्रोल करिए।’
Totally agree 😁😅💯
Hotness overloded..@iamsrk pic.twitter.com/disfzGagEV— Shirin (@iam4sunrise) June 28, 2020
वहीं, कई लोगों ने इस में अरशद की पत्नी मारिया गोरेटी को शामिल किया। एक फैन ने लिखा, ‘नहीं, अरशद वारसी… ऐसा मत करना… मारिया गोरेटी यहां आपको ध्यान देने की जरूरत है।’ जबकि कई फैंस ने अरशद के नजरिए से सहमति जताई, एक फॉलोवर्स ने लिखा, ‘शाहरुख खान के लिए मैं 95 प्रतिशत स्ट्रैट और पांच प्रतिश गे हूँ।’ एक अन्य यूजर ने लिखा,’पूरी तरह सहमत, होटनेस से भरे पड़े हैं।’