मायापुरी अंक 15.1974
शबाना आज़मी पर शेखर कपूर का जादू इस कदर चढ़ गया है कि अब वह बगैर उससे मिले या बात किये नही रह सकती। पिछले दिनों शबाना आज़मी दिल्ली गई हुई थी तो उसने वहां से शेखर कपूर को फोन करने का ऐसा सिलसिला बांधा कि फिल्म का निर्माता जिसके लिए वह मेहमान कलाकार के रूप में शूटिंग करने गयी थी, परेशान हो उठा। इतना ही नही, शूटिंग समाप्त कर आउटडोर से लौटने ही वह सीधी अपने घर जाने की बजाय शेखर कपूर से मिलने गयी। शबाना आज़मी और शेखर कपूर के बढ़ते संबंधों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है और कुछ लोग फबतियां कसने लगे है कि डैनी और परवीन बॉबी के बाद शेखर कपूर और शबाना आज़मी की जोड़ी ‘मैरिड बेचलर्स’ की जोड़ी बनने वाली है।