मायापुरी अंक 42,1975
पिछले दिनों शबाना आज़मी ‘परिणय’ के निर्देशक राठौर और कलाकार कृष्ण कांत के साथ टी.वी. के प्रोग्राम में भाग लेने वाली थीं। किंतु अचानक उन्हेंने प्रोग्राम में आने से इंकार कर दिया। जिसके कारण उपरोक्त घोषित प्रोग्राम नही हो सका शबाना की गैर जिम्मेदारियां अपनी सीमाएं पार करती जा रही हैं। स्टार बनते ही उनमें भी हवा भर गई है।