फिल्म ‘दिलवाले’ की रिलीज डेट जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे शाहरुख अपनी फिल्म के लिए सब कुछ ठीक करते नजर आ रहे हैं, शाहरूख खान ने असहिष्णुता पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांग ली है।
दरअसल शाहरुख का कहना है कि देश में कहीं भी असहिष्णुता नहीं है। साथ ही शाहरूख ने यह भी कहा है कि यदि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो वो इसके लिए भी माफी मांगते हैं। शाहरूख ने ये सब बातें एक साक्षात्कार के दौरान कही।
याद हो कि शाहरूख असहिष्णुता पर बयान देने के बाद से विवादों में घिर गए थे। वहीं अब शाहरूख ने अपनी आगामी फिल्म दिलवाले की रिलीज से पहले माफी मांग ली है। फिल्म ‘दिलवाले’ 18 दिसंबर को रिलीज होगी।