Zoom चैनल पर जल्द ही ‘यार मेरा सुपरस्टार’ शो प्रसारित होने जा रहा है। इस शो को गरिमा कुमार होस्ट करेंगी व शो पर बॉलीवुड सितारें कुछ चौंकाने वाले बयान देंगे साथ ही तरह-तरह के गेम भी खेलेंगे। इस शो पर कृति सेनन, वरुण धवन, शाहरुख खान नज़र आएंगे। इसके अलावा वरुण, आलिया, रणबीर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। यह शो पूरी तरह से इंटरव्यू शो होगा जिसमें फिल्मस्टार्स के साथ ढेर सारी मस्ती की जाएंगी। Zoom चैनल का यह नया शो 15 दिसंबर से हर मंगलवार शाम 7:30 पर प्रसारित होगा।





