बॉलीवुड में अपनी फिल्मों की भव्यता के लिए पहचाने जाने वाले फिल्मकार संजय लीला भंसाली अब बॉलीवुड के किंग खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं, ये खबर इन दिनों फिल्मी गलियारों में छाई हुई है।
सूत्रों की मानें तो फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम जल्द ही शुरू हाने वाला है। हालांकि फिल्म के सब्जेक्ट और टाइटल को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। वैसे इससे पहले शाहरुख खान भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में काम कर चुके हैं। दिलचस्प बात ये हैं कि इस फिल्म में भसांली ने रणवीर को भी लेने का मन बनाया है।

ये भंसाली के साथ रणवीर की तीसरी फिल्म होगी इससे पहले रणवीर, भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम कर चुके हैं। अब अगर ये खबर सच है तो ऐसा पहली बार होगा जब रणवीर और शाहरुख किसी फिल्म में साथ नजर आएँगे।
बता दें कि फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए संजय लीला भंसाली को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है।