बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया, डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करने की वजह परोपकार, परहितवाद और मानवतावाद के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान है। 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं किंग खान ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सौर उर्जा उपलब्ध करवाना, मुंबई अस्पतालों में बच्चों के लिए वार्ड बनवाना और सुनामी में तबाह हुए क्षेत्रों की सहायता के लिए रीलिफ फंड भी इकट्टठा किया। इस बारे में शाहरुख खान ने कहा कि एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से यह सम्मान पाकर मैं बेहद खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि भारत और दक्षिण एशिया से कई और प्रतिभाशाली लोगों को एडिनबर्ग में पढने, सीखने और आगे बढने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही शाहरुख खान ने सार्वजनिक भाषण भी दिया। इस भाषण के दौरान विश्वविद्यालय के दक्षिण एशियाई छात्र मौजूद थे।



