मुम्बई के ताज लैंड में Absolut Elyx Filmare Glamour & Style Awards 2015 का आयोजन हुआ। इस मौके पर शाहरुख खान, रेखा, रणवीर सिंह, सोनम कपूर , सोनाक्षी सिन्हा , आलिया भट्ट , जैकलीन फर्नांडिस , सनी लियोन , दीया मिर्जा , मलाइका अरोड़ा खान , वरुण धवन , अदिति राव हैदरी, कायरा आडवाणी, मिनी माथुर , कबीर खान , प्रिया कटारिया पुरी , डिनो मोरिया , अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली , इमरान खान, एली अवराम, उपेन पटेल , आयुष्मान खुराना, आदित्य रॉय कपूर , दिव्या खोसला कुमार, प्रतीक बब्बर , सोफी चौधरी , मनीष पॉल, देबीना और गुरमीत ओंकार कपूर, शेखर रावजियानी सहित बॉलीवुड के अन्य सितारों ने जलवा बिखेरा। इसके साथ ही शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण को ‘मोस्ट ग्लेमरस स्टार्स’ का अवॉर्ड मिला, ‘टाइमलैस अवॉर्ड’ का खिताब रेखा व अनिल कपूर को मिला तो वही ‘मोस्ट ग्लेमर्स ऑस्क्रीन’ का अवॉर्ड रणवीर व दीपिका पादुकोण ने जीता।



































