शाहरुख की ‘द रिंग’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस लुक को शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से एक फोटो पोस्ट की, जिस पर अनुष्का और उनका सिर्फ़ चेहरा दिखाया गया है, जो पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढका हुआ है। तस्वीर में दोनों एक्टर्स की सिर्फ़ आंखें दिख रही हैं। इस तस्वीर पर किंग ख़ान ने लिखा है- ”इम्तियाज़ अली की फ़िल्म द रिंग (कथित टाइटल) का फ़र्स्ट लुक। ना तो हॉरर फ़िल्म और ना ही लव स्टोरी… ये एक निंजा इपिक है।”
‘First Look’ of Imtiaz Ali’s film, allegedly called The Ring. Not a horror film nor a love story…it’s a Ninja epic! pic.twitter.com/IHWHgdr6W0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 11, 2016
लेकिन अब आप सोच रहें होंगे की जब फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है, तो फिल्म का फर्स्ट लुक इतनी जल्दी कैसे सामने आ सकता है। दरअसल इस बात का भी शाहरुख ने खुलासा किया उन्होंने अगले ट्वीट में बताया कि ”फ़िल्म को लेकर किया गया पिछला ट्वीट जोक है। उन लोगों के लिए स्पष्ट कर रहा हूं, जो मेरा आशय नहीं समझते और चीज़ों को बिगाड़कर पेश करने लगते हैं। बुडापेस्ट में सर्दी है।”
The last tweet about the film is a joke. Clarifying for those who don’t get my drift & end up distorting stuff. It’s just cold in Budapest!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 11, 2016
बता दें कि प्राग, एम्सटरडम और लिस्बन के बाद ‘द रिंग’ का कारवां अब बुडापेस्ट पहुंच चुका है। जहां फिल्म की शूटिंग जोरो-शोरो पर है।
‘द रिंग’ को इम्तियाज अली निर्देशित कर रहे हैं यह पहला मौका जब शाहरुख खान इम्तियाज अली के निर्देशन में काम कर हे हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा शाहरुख के अपोजिट है।