बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक कूल लूक वाली सेल्फी शेयर की है। साथ ही उन्होंने एक पेंटिंग भी शेयर की है। जिसमें 17वीं सदी का समाज दर्शाया गया है, जब लोग लुटेरों से अपने इलाकों की रक्षा करने के लिए बारी-बारी से नाइटवॉच यानी रात के चौकीदारों के रूप में काम करते थे। दरअसल शाहरुख ने एम्सटर्डम में स्थित विश्व प्रसिद्ध ‘रिजक्स म्यूजियम’ में डच पेंटर रेम्ब्रां की एक पेंटिंग ‘द नाइट वॉच’ के साथ अपनी एक सेल्फी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा ‘मास्टर्स से घिरा नाइटवॉच कर रहा हूं, रेम्ब्रां और अन्य के साथ शानदार रिजक्स म्यूजियम में खूबसूरत एम्सटर्डम।‘
Surrounded by Masters keeping a Nightwatch. Rembrandt and others at the awesome Rijks Museum. #Amsterdambeautiful pic.twitter.com/YxKzfJEJ1u
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 16, 2016