बॉलीवुड के दो बड़े खान्स अब आमने सामने नहीं होंगे। दरअसल शाहरुख खान की ‘रईस’ व सलमान खान की ‘सुल्तान’ एब एकसाथ रिलीज़ नहीं होगी। राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी ‘रईस’ पहले इस साल फिल्म ‘सुल्तान’ के साथ ईद पर रिलीज होने वाली थी। शाहरुख खान की फिल्म 26 जनवरी 2017 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म का फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी की एक्सल एंटरटेनमेंट ने इसका सह-निर्माण किया है। ईद पर सिर्फ ‘सुल्तान’ फिल्म रिलीज होगी।
शाहरुख ने इस बात का संकेत दिया था कि वह अपने अच्छे दोस्त सलमान के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं चाहेंगे। सलमान ‘सुल्तान’ में एक हरियाणवी पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे। तो वही ‘रईस’ 1980 के गुजरात पर आधारित एक शराब तस्कर रईस खान की कहानी है।