रणबीर की तरफ से लाल झंडी मिलने के बाद मीडिया ने अपनी पैनी नज़र अब शाहिद कपूर की ओर मोड़ दिया है, जब से सबको पता लगा है कि शाहिद एक प्यारी सी दिल्ली की अच्छी सच्ची सुन्दर लड़की मीरा राजपूत से शादी करने का फैसला कर चुके है तब से सबकी नज़र शाहिद पर टिक गई है, ना जाने कैसे यह खबर फैल गयी है कि शाहिद दस जून को टर्की या ग्रीस में शादी करने वाला है। शाहिद से पूछते हैं तो वह ऐसी मुस्कुराहट बिखेर कर होंठों में ऊंगली रख लेता है जिस पर लड़कियां फिदा है।
यानि इस वर्ष या अगले वर्ष के अन्त तक हमारे बाॅलीवुड के बचे खुचे कुंवारे जैसे शाहिद, रणबीर कपूर, सुशांत सिंह राजपूत फिल्म मेकर अभिषेक कपूर, रणवीर सिंह सब अपनी फीमेल फैन्स का दिल तोड़ते हुए शादी के बंधन में बंध जायेंगे, वेलकम टू हमारी बिरादरी।