निर्देशक के तौर पर यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म ‘जब तक है जान’ में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ पहली बार साथ नजर आए थे। अब लगता है एक बार फिर दर्शकों इन सितारों को फिर रोमांस करते हुए देखने को मिलेगा। आदित्य चोपड़ा शाहरुख और कैट को अपने अगले वेंचर में कास्ट करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने अपनी अगली फिल्म को लिखना शुरू कर दिया है और यहां तक कि शाहरुख से स्टोरी पर चर्चा भी कर ली। सूत्रों की मानें तो शाहरुख ने मौखिक रूप से इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भी भर ली है। फीमेल लीड के लिए आदित्य चोपड़ा ने कैटरीना को ही चुना है। ‘यशराज’ बैनर इस एक्ट्रेस का वैसे भी फैन है और उनके साथ कई फिल्म कर चुका है।