मुम्बई के होटल ताज, बांद्रा मे बॉलीवुड के किंग खान का बर्थडे बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। शाहरुख खान ने अपना 50वां बर्थडे मीडिया व अपने फैंस के साथ मनाया। इस मौके पर जहां स्टेंडअप कॉमेडियन नितिन मरानी ने ऑडियंस का मनोरंजन किया तो वही डीजे चेतस ने शाहरुख खान के सुपरहिट रिमिक्स गाने बजाए जिससे इस जश्न में चार चांद लग गए। अपने बर्थडे पर शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर अपने फैंस से भी मुलाकात की व उनसे मिलने लोग विदेशों से भी आये थे।












