शाहरुख के संबंधो की गहराई उनके तोहफो से झलकती है और वे अक्सर अपने करीबी दोस्तों और टीम के लोगों को कीमती तोहफे देते रहते हैं। शाहरुख की फिल्म रॉ वन भले ही बहुत सफल फिल्म नहीं थी, लेकिन किंग खान ने रॉ वन की टीम के चुनिंदा लोगों को महंगी कार गिफ्ट की थी।
शाहरुख अर्पिता की संगीत कार्यक्रम का सबसे खास आकर्षण थे। रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख सलमान के परिवार के सभी सदस्यों के साथ बहुत गर्मजोशी से मिले। शाहरुख ने अर्पिता को एक बहुत महंगे कई सारे बैग्स से भरा हुआ हैम्पर शादी के तोहफे के रूप मे दिया है, क्योकि वो जानते है कि अर्पिता को डिजाइनर बैग्स बहुत पसन्द हैं। शाहरुख उनके लिये सबसे नए और अच्छे हैंड बैग्स का कलेक्शन लाए।
शाहरुख़ का सलमान की बहन को तोहफ़ा
1 min
