‘दबंग’ सलमान भले ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के जनक माने जाते हों, लेकिन ‘बादशाह’ शाहरुख ने भी लगातार पांच फिल्मों की सफलता से यह साबित कर दिया है कि वही बॉलीवुड के असली ‘किंग’ हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि 2011 में ‘रा वन ‘ से शुरू हुई शाहरुख के 100 करोड़ क्लब की यात्रा 2014 में ‘हैप्पी न्यू ईयर ‘ तक जारी है. इस बीच 2011 में ही ‘डॉन 2 ‘, 2012 में ‘जब तक है जान ‘ और 2013 में रिलीज ‘चेन्नई एक्सप्रेस ‘ भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई.
शाहरुख की आगामी फिल्मों में फिलहाल 2015 में रिलीज होने वाली यशराज बैनर की फिल्म ‘फैन’ है. इस फिल्म को ‘बैंड बाजा बारात ‘ फेम मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.