बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान ने हाल ही में मैन्स फैशन ‘जीक्यू मैग्जीन’ जनवरी 2017 के लिए एक फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट शाहरूख बेहद डैंशिंग अवतार में नजर आ रहे हैं। शाहरुख अपने विचार शेयर करते हुए ट्विट किया- धन्यवाद जीक्यू। यह मेरा एक छोटा सा मजाक है कि मैं जीक्यू के कवर पर हूं। यह मैंने कभी सोचा भी नहीं था। आज रात मैं खुद को हैंडसम महसूस कर रहा हूं।
Thk u GQ. It’s my lil joke that I am bloody GQ, didn’t ever think i would b on ur cover. Now I feel handsome tonite https://t.co/bcUc6SLcPh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 30, 2016
शाहरुख खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो शाहरुख जल्द ही राहुल ढोलकिया के निर्देशनमें बनी फिल्म रईस में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान रोमांस करती नजर आएंगी। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।



