रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ में एक साथ नजर आ रहे शाहरूख और काजोल की जोड़ी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब शाहरूख ने ‘दिलावाले’ की शूटिंग के सेट पर क्लिक की गई एक खास तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। बता दें कि ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है और इस तस्वीर में शाहरूख खान और काजोल एक दूसरे का हाथ थामे खड़े हैं।
Film toh joh kamaal banayega woh toh banayega Rohit. Abhi usne joh photo lee hai woh dekh lo. #Dilwale pic.twitter.com/d6X7VFO5wT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 7, 2015
शाहरुख ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है, फिल्म तो जो कमाल बनाएगा वो तो रोहित.. अभी उसने जो फोटो ली है वो देख लो।
बता दें कि इससे पहले भी शाहरुख ने ट्वीट किया था, ‘देर रात की शूटिंग। सभी थक गए, लेकिन बहुत मजा आया, सभी को-स्टार्स खुश थे, सबके साथ खूब मस्ती की, काजोल बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वरुण स्मार्ट दिख रहे थे और कृति प्यारी दिख रही थीं, मैं वैसा ही दिख रहा था, जैसा मैं हूं।’
Late nite shoot. All tired but was fun. Laughs with happy co actors.Kajol looked stunning.Varun dashing.Kriti so pretty.I looked like me..
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 6, 2015
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दिलवाले’ 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।