शाहरुख खान को रोमांस का किंग यूं ही नहीं कहा जाता बल्कि वे रील के साथ साथ रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक हैं। इस बात का खुलासा बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने अपने हाल ही के एक ट्वीट में किया है।
शाहरुख को कई फिल्मों में कोरियोग्राफ करने वाले श्यामक ने ट्विटर पर लिखा शाहरुख गौरी के डांस क्लास के बाहर गौरी का इंतजार करते थे, जब गौरी श्यामक की स्टूडेंट हुआ करती थीं और आज शाहरुख इतने बड़े स्टार है लेकिन अब भी इतने विनम्र हैं। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अपनी और शाहरुख की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें श्यामक अभिनेता को गले लगा रहे हैं।
https://twitter.com/Shiamakofficial/status/687217529668812800
बता दें कि शाहरुख खान ने छह साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद गौरी से साल 1991 में शादी की थी।