फिर बॉलीवुड में एक चोरी का माल बिकने की राह पर है। यह चोरी की सामग्री है शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ जो रिलीज के दरवाजे पर है। अगर आरोपों की बात सही है तो ‘फैन’ की कहानी लेखक-निर्देशक महेश दोइजोड़े (‘कहीं है मेरा प्यार’ फेम) की लिखी हुई है जो वह ‘अभिनेता’ नाम से पंजीकृत करा रखे हैं। महेश ने यह कहानी यश चोपड़ा और शाहरुख खान को सुनाई थी। सुना है दोइजोड़े 25 करोड़ तक के हर्जाने की मांग रखना चाहते हैं। जो सच हो…फिलहाल हर रिलीज से पहले माल चुराकर बिकने की चर्चा हुआ करती है। सो, इस बार बात ‘फैन’ की है यानि- ‘फैन’ को स्टार ने चुराया है।
चोरी हुई ‘फैन’
1 min
