सलमान खान की बहन अर्पिता और आयुष शर्मा की शादी का रिसेप्शन शुक्रवार को मुंबई में दिया गया। होटल ताज लैंड पैलेस में आयोजित हुए इस फंक्शन में वैसे तो बॉलीवुड की कई हस्तियां शरीक हुई थीं, लेकिन सबकी नजर टिकी हुई थी शाहरुख खान पर।
दरअसल, शाहरुख अर्पिता की संगीत सेरेमनी में पहुंचे थे, लेकिन हैदराबाद में 18 नवंबर को हुई शादी में शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद से मीडिया में सस्पेंस बना हुआ था कि वे रिसेप्शन में पहुंचेंगे या नहीं।
फाइनली, शाहरुख ने सस्पेंस तोड़ा और वे न केवल रिसेप्शन में शामिल हुए, बल्कि सलमान और उनके परिवार से दिल खोलकर मिले। उनके साथ फोटो खिंचवाईं। इस दौरान खासतौर से सलमान और उनकी मां सुशीला उर्फ सलमा खान के साथ एसआरके कि खासी बॉन्डिंग देखी गई।