क्या आप धूम सीरीज के फैन है अगर नहीं तो कुछ साल रुकिए क्योंकि आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान को लांच करने की ज़िम्मेदारी ले ली है. ख़बरों की माने तो आदित्य शाहरुख़ के बेटे आर्यन को धूम 6 में लांच कर सकते है.
फिलहाल आर्यन श्वेता बच्चन की बेटी नव्या के साथ पढाई कर रहे है और वह उनकी दोस्त भी है और आर्यन अभी सिर्फ पढाई पर ध्यान देना चाहते है. आर्यन अभी 17 साल के है और शाहरुख़ उन्हें 21 साल की उम्र में ही लांच करना चाहते है.
अगर सब ठीक रहा तो आर्यन धूम 6 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. कुछ दिन पहले ही शाहरूख ने धूम सीरीज़ में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी सुहाना बड़ी होकर हीरोइन बनना चाहती है. कुछ समय पहले शाहरुख़ के छोटे बेटे ‘अबराम’ ने फरहा की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में स्पेशल अपीयरेंस दिया था. अब वह आर्यन का फ़िल्मी करियर सेट करने में लगे है.