सुना है पिछले सप्ताह रिलीज फिल्म ‘ फ्लाइंग जट्ट’के एक डायलॉग से शक्ति कपूर खासे नाराज हैं। दरअसल इस फिल्म में निर्देशक रेमो फर्नांडीज की बदौलत श्रद्धा कपूर ने एक कैमियो किया है। फिल्म के एक सीन में टाइगर श्रॉफ का भाई नकली फ्लाइंग जट्ट बन टाइगर की जगह खुद जाकर एक फंक्शन अटैंड करता हैं फिल्म में फ्लांइग जट्ट की जबरदस्त फैन बनी श्रद्धा कपूर वहां आकर फ्लाइंग जट्ट को शादी के लिये अप्रोच करती है, जिसके लिये वो हां कर देता है। इसे टाइगर की प्रेमिका जैकलिन देख लेती है और वो टाइगर पर गुस्सा दिखाती है तो टाइगर अपने भाई को कहता है तूने शक्ति कपूर की बेटी से शादी करने के लिये हां कर दी। फिल्म में ये डायलॉग कुछ अंदाज में कहा गया हैं जैसे शक्ति कपूर कोई तुच्छ प्राणी हो। अब ऐसा सीन देख देखकर शक्ति कपूर जैसे लीजेन्ड एक्टर का नाराज होना तो बनता है ।
शक्ति कपूर हैं नाराज ‘फ्लाइंग जट्ट’ के डायलॉग से ?
1 min
