फिल्म ‘1920 लंदन’ का ट्रेलर का लॉन्च हुआ। बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है। फिल्म में शरमन जोशी एक अलग किरदार में नज़र आएंगे। विक्रम भट्ट की ‘1920’ खासी हिट रही थी। पहली बार इस सीरीज को विदेश ले जाया गया है। फिल्मों के जानकार तरण आदर्श ने ये जानकारी ट्विटर पर सभी के साथ शेयर की। फिल्म का नया पोस्टर पहले ही जारी कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही डरावना है व शरमन जोशी फिल्म के ट्रेलर में एक अलग भूमिका में नज़र आ रहे है।


