मायापुरी अंक 01.1974
शत्रुघ्न सिन्हा ने आजकल अपने व्यवहार में काफी परिवर्तन कर लिया है। उनकी ज्यादा बोलने की आदत से उनके संबंध में अनेकों गलत भ्रान्तियां हो जाती थी और पत्र-पत्रिकाओं में व्यर्थ ही उन पर दोषारोपण किया जाता था। उनकी रसिक प्रवृति के कारण उनके साथ अनेकों रोमांस भी जुड़े।
अब शत्रुघ्न ने बोलना काफी कम कर दिया है। अपने काम के प्रति भी सजगता बरत रहें है। यदि सिन्हा ने वास्तव में इस ओर ध्यान दिया तो निश्चित रूप से उनकी गिरती हुई मार्केट कुछ संभल जायेगी।