मायापुरी अंक 11.1974
अपने नोट किया इन दिनों शत्रुघ्न सिन्हा चुपचाप बैठे है। इस अफवाह में कोई दम नही है कि ऐसा डॉक्टरी सलाह पर कर रहा है। यह तूफान से पहले की शांति है बंधु !
अपनी शांति के इस दौर में भी शत्रुघ्न सिन्हा जरीना वाहब की प्रशंसा के पुल बांधने का काम करता रहता है। इस समय दोनों ‘अनोखा’ फिल्मे में एक साथ काम कर रहे है। शत्रुघ्न सिन्हा जब भी किसी निर्माता-निर्देशक से मिलता है, जरीना की तगड़ी सिफारिश करता है। कुछ लोग कहते है, शीघ्र ही जरीना और शत्रुघ्न फिल्म-जगत को एक खुशखबरी देगें जहां तक हम सोचते है, शत्रुघ्न सिन्हा ऐसा पंछी नही जो इतनी आसानी से पिंजरे में आ फंसे