भारत में कुछ सबसे विशिष्ट रियलिटी फार्मेट लाने के लिए मशहूर, सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन अपने नये किड्स डांस रियलिटी शो सुपर डांसर-डांस का कल का प्रसारण करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह शो एक राष्ट्रीय मंच पर देश भर की डांस प्रतिभाओं को लाने का वादा करता है।
पिछले कुछ वर्षों में डांस के बारे में ज्ञान में काफी बढ़ोतरी हुई है और इसका असर भी व्यापक है, यह महज एक जुनून से बढ़कर अब एक करियर विकल्प बन गया है। सुपर डांसर बच्चों के लिए एक और महत्वाकांक्षी मंच है। युवा एवं आगामी प्रतिभाओं के हुनर को विकसित करने और उसे निखारने के उद्देश्य के साथ, शो डांस का कल पहचानने का बेहतरीन डेस्टिनेशन है। देश में डांस की अवधारणा को नये अंदाज में प्रस्तुत करने वाले 4-13 वर्ष की उम्र के बच्चों में से एक बच्चे की तलाश आरंभ करने के लिए, शो का प्रसारण 10 सितंबर 2016 से शनिवार-रविवार रात 8 बजे सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू किया जा रहा है।
15 शहरों में भारत के बेस्ट डांसिंग टैलेंट को ढूंढने के लिए देशव्यापी खोज के बाद जिसमें बच्चों को सख्त स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, 12 डांसर्स को सुपर डांसर-डांस का कल के प्रतिष्ठित खिताब के लिए मुकाबला करने का अवसर मिलेगा। प्रत्येक फाइनल प्रतिभागी की जोड़ी एक मशूहर कोरियोग्राफर के साथ बनाई जायेगी, जोकि जो उन्हें मेंटर करेंगे और उनकी ताकत को समझेंगे और उसे विकसित करेंगे। साथ ही सप्ताह दर सप्ताह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शित करने के लिए अलग-अलग डांस तकनीकों की भी जानकारी देंगे।
सुपर डांसर को डांसिंग सेंसेशन-शिल्पा शेट्टी; मशहूर कोरियोग्राफर-गीता कपूर; और बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक-अनुराग बासु द्वारा जज किया जायेगा। शो युवा प्रतिभा को प्रषिक्षित, प्रोत्साहित करेगा और उन्हें निखारेगा। शो को डैशिंग अभिनेता रित्विक धनजानी और कॉमेडियन पारितोश त्रिपाठी होस्ट करेंगे।
सुपर डांसर नन्हें-मुन्हों के धमाकेदार परफॉर्मेंसेस से टेलीविजन स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार है। यह बच्चे निष्चित रूप से बड़ों को चुनौती दे सकते हैं। शो द्वारा बच्चों को डांसिंग के 3डी‘ज- डिजायर, डिस्प्लिन और डिटर्मिनेशन प्रदर्शित करने का एक अनूठा मंच प्रदान किया जायेगा। तो शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बासू के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो जायें जोकि भारत के पहले सुपर डांसर को खोजने की अपनी तलाश में निकल रहे हैं।

प्रतिक्रियायें:
दानिष खान, ईवीपी एवं बिजनेस हेड, सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन
‘‘सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन हमेषा ने इंडियन आइडल, एन्टरटेनमेंट के लिये कुछ भी करेगा, केबीसी इत्यादि के माध्यम से देश भर की प्रतिभा का जश्न मनाया है। सुपर डांसर द्वारा डांसिंग प्रतिभाओं को पोषित होने, विकसित होने और निखरने के लिये एक राष्ट्रीय मंच दिया जायेगा। हमें क्रिएटिव पार्टनर के रूप में फ्रेम्स प्रोडक्षन कंपनी के साथ जुड़कर खुशी हो रही है। हम इस सफर में षिल्पा ष्षेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बासु के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं।‘‘
रजीत ठांकुर – फ्रेम्स प्रोडक्षन कंपनी
‘सुपर डांसर भारत को इसका पहला डांस का कल देने की सर्च है। इस महत्वाकांक्षा को हासिल करने के लिए, हम टैलेंट के सर्च के लिए देष के कोने-कोने में गये ।हमेषा की तरह सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन के साथ साझेदारी कर खुषी हो रही है। ब्रांड के लिए उनका विजन और टीम सहयोग में भरोसा एक बेहतरीन ष्षो बनाता है।‘‘
शिल्पा शेट्टी- सुपर डांसर की जज
‘‘बच्चे हमेशा से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। उन्हें मौज-मस्ती करते एवं अलग-अलग गानों की धुनों पर थिरकते हुये देखना एक आकर्षक सफर होने वाला है। एक मां होने के नाते, मेरा मानना है कि हर बच्चे को उसकी पसंद की चीज करने के लिए प्रेरित करना चाहिये। मुझे खुशी है कि सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन ने एक ऐसा मंच पेश किया है, जो न सिर्फ एक प्रतियोगिता को जीतने के बारे में है बल्कि सुपर डांसर की तलाश में महत्वपूर्ण कदम उठाता है जो ‘डांस का कल‘ परिभाषित करेंगे। मैं इस अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।‘‘
अनुराग बासु – सुपर डांसर के जज
‘‘मैं हमेशा से बच्चों के साथ जुड़ने का इंतजार करता हूं और मुझे खुशी है कि सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन ने यह मौका दिया। सुपर डांसर बच्चों को उनकी प्रतिभा दिखाने और उद्योग विशेषज्ञों से अपने हुनर को निखारने के लिए एक बेहद समृद्ध मंच साबित होगा। मैं उभरते टैलेंट से मिलने के लिए उत्साहित हूं जिन्हें डांस का कल का खिताब दिया जा सकता है।‘‘
गीता कपूर – सुपर डांसर की जज
‘‘मैं शो सुपर डांसर का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। यह बच्चों को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक परफेक्ट मंच है। इस शो के जरिये, हमारा उद्देश्य डांस का कल खोजना है। चूंकि डांसिंग मेरा सबसे बड़ा जुनून है, बच्चों को उनका हुनर निखारने में मदद करना कुछ ऐसा है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। बच्चे मासूम होते हैं और उनकी एनर्जी एवं उत्साह संक्रामक है। उन्हें डांसर्स के रूप में बढ़ते देखना बहुत अच्छा अनुभव है। मैं शो के शुरू होने और बच्चों से बहुत कुछ सीखने का इंतजार कर रही हूं ।‘‘