बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस मानी जाने वाली शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में लोगों को फिट रहने की नयी राह दिखाई है। दरअसल शिल्पा ने हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन डाइट’ बुक लॉन्च की जिसमें हेल्थ को मद्देनज़र रखते हुए डाइट प्लान बनाया गया है। इसके साथ ही आज कल शिल्पा आर.माधवन की हेल्थ गुरू बनी हुई है। फिल्म ‘साला खडूस’ के लिए आर.माधवन को अपना वजन कम करना है मासपेंशियो को मजबूत बनाना है, आर.माधवन को फिट बनाने में उनकी मदद कर रही है व शिल्पा ने माधवन का डाइट चार्ट भी बनाया है।
शिल्पा शेट्टी बनी आर.माधवन की हेल्थ गुरू
1 min
