‘आशिकी- 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली श्रद्धा कपूर जल्द ही एक्शन करती नज़र आएंगी। दरअसल निर्देशक शब्बीर खान की फिल्म ‘बागी’ में श्रद्धा कपूर कुछ सीन्स में एक्शन करते दिखेंगी। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका निभा रहे है। फिल्म को लेकर श्रद्धा ने यह भी कहा कि ‘मैं खुशनसीब हूं जो मुझे शब्बीर खान ने अपने फिल्म के लिए चुना, मैं पहली बार किसी फिल्म में एक्शन सीन करूंगी, मुझे इस बात की खुशी है कि मैं इस फिल्म में कुछ अलग करूंगी। एक्शन सीन करने से पहले मैं इसकी सही ट्रेनिंग ले रही हूं।‘ श्रद्धा हफ्ते में 5 दिन 2-3 घंटे ट्रेनिंग में बिता रही है। जिसमें हैंड टू हैंड कॉम्बैट, किकिंग, पंचिंग और ब्लॉकिंग शामिल हैं। इससे पहले भी वह फिल्म ‘एक विलेन’ में बाइक चलाते हुए भी नज़र आ चुकी है। साथ ही वह अपनी अगली फिल्म ‘ राक ऑन- 2 ‘ के लिए पियानों बजाना भी सीख रही है।