‘आशिकी-2′, ‘एक था विलेन’, ‘हैदर’ ,‘एबीसीडी-2′ जैसी फिल्मों से अपनी जगह बना चुकी शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपनी इच्छा ज़ाहिर की है कि वह रणवीर सिंह व रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती है। ‘बागी’ के बाद श्रद्धा कपूर ‘रॉक ऑन-2′ फिल्मा में अहम किरदार में नज़र आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई और पूरब कोहली भी मुख्यक भूमिकाओं में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन शुजात सौदागर कर रहे हैं।
रणबीर कपूर व रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहती है श्रद्धा
1 min
