डायरेक्टर सब्बीर खान की आगामी फिल्म ‘बागी’ का ट्रेलर तो आप देख ही चुके हैं वहीं अब फिल्म का नया गाना ‘गर्ल आई नीड यू’ रिलीज हो गया है जो कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है।
इस गाने को आवाज दी है और अरिजीत सिंह और खुशबू ने। गाने में टाइगर और श्रद्धा के बीच बेहतरीन कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है साथ ही अपने बेहतरीन डांस स्टेप्स की पहचाने जाने वाले टाइगर ने इस गाने में भी कुछ बेहतरीन डांस स्टेप्स किए हैं जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
वैसे टाइगर इससे पहले निर्देशक सब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म हीरोपंती में भी काम कर चुके हैं। बता दें कि एक्शन और रोमांच से भरपूर ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।