अभिनेत्री श्रेणु पारिख इन दिनों स्टारप्लस के श्एक भरम सर्वगुण सम्पन्न में जान्हवी मित्तल के किरदार में नजर आ रही हैं। हाल ही में एक दृश्य् की शूटिंग करते समय उनकी उंगली जल गई।
श्रेणु ने हमेशा ही सकारात्मक भूमिकायें निभाई हैं और यह पहली बार हैए जब वह निगेटिव और पॉजीटिव दोनों ही किरदार को एकसाथ निभा रही हैं। इस किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारने के लिये वह दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं। एक दृश्य की शूटिंग करते समय श्रेणु को एक जलते हुये दिया को अपने हाथ से ढंकना था और अपने सह कलाकारों की तरफ जाना था। इस बारे में बताते हुये उन्होंने कहाए श्श्हम एक दृश्य की शूटिंग कर रहे थेए जहां पर मुझे एक जलते हुये दिया को चारों ओर से अपने हाथ से ढकना था और मेरे सह.कलाकार के पास जाना था। अनजाने में मेरी उंगलियां दिये के आंच को छू गई और जल गई। लेकिन मुझे पता था कि एक्सप्रेशन्स और शॉट परफेक्ट थे इसलिये मैंने कट नहीं कहने का फैसला किया और अच्छा शॉट दिया।
बहुत खूबए श्रेणु!
देखिये श्रेणु पारिख को जान्हवी मित्तल के रूप में एक भरम सर्वगुण सम्पन्न में सोमवार शुक्रवार शाम 7 बजे सिर्फ स्टारप्लस पर
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.