बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल के गाने ‘धड़कनें आजाद हैं’ का टीजर रिलीज किया गया है। इसे कंपोज किया है दीपक पंडित ने और बोल लिखे हैं मनोज मुन्तशिर ने। श्रेया ने इस टीजर को ट्विटर पर शेयर किया है। जो कि 10 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। जिसके इस टीजर में श्रेया की झलक देखने को मिल रही है। गाने का व्यू काफी शानदार है। ये गाना बर्फ की पहाड़ियों और हरे भरे जंगलों के बीच फिल्माया गाया है। जहाँ श्रेया पिंक कलर की ड्रेस पहन कर जाती गुनगुनाती और घूमती हुई दिख रही हैं।
इस टीज़र को ट्वीट करते हुए श्रेया ने लिखा है कि, मेरे गाने ‘धड़कनें आजाद हैं’ का टीजर आ गया है। इसे बहुत ही प्यार से बनाया है। उम्मीद है कि आपको ये पसंद आएगा।” वहीँ हम आपको बता दें कि इसके रिलीज होने के बाद फैंस श्रेया की आवाज की तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं। इस टीजर में गाने की सिर्फ दो लाइनें ‘धड़कनें आजाद हैं, पहरे लगाकर देख लो’ ही सुनने को मिल रही है। जो की बहुत ही मीठी और रूमानी लग रही है तो आप भी देखिये ये टीज़र
The teaser of my single is out. #DhadkaneAzadHain https://t.co/20pl6ZK7oD The song has been made with lot of love. Hope you like it:) ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/dhJJ3DHl36
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) July 3, 2017