सुपरस्टार अक्षय कुमार की मार्शल आर्ट इंस्टीट्यूट की 19 साल स्टूडेंट श्रेया नाईक ने कुछ दिन पहले अपने साहस का प्रमाण दिया। दरअसल कुछ दिन पहले की बात है शाम 6:30 मिनट, 19 साल की बीएमएस स्टूडेंट श्रेया नाईक को अचानक लगा कि जैसे कोई उसका पीछा कर रहा हो। श्रेया उस समय अपने अंधेरी स्थित घर के बेहद पास थी और अपने इंटर्नशिप से वापस घर लौट रही थी। अचानक से श्रेया के सामने एक बदमाश आ गया और उस पर झपट पड़ा। श्रेया ने बिना एक पल गवाये उस बदमाश पर उल्टा वार कर दिया। श्रेया ने एक हाथ से लगातार उसपर वार करना शुरू किया और दूसरे से अपनी मां को मदद के लिए फोन मिलाना शुरू किया क्योंकि श्रेया का घर बेहद नजदीक था। उस बदमाश ने इस दौरान श्रेया से फोन छीनने की भी कोशिश की ताकि मदद के लिए कोई आ ना सके, श्रेया ने उस बदमाश के बाल पकड़ लिये और उसे मार्शल आर्ट के एक स्ट्रोक हैमर से मज़ा चखा दिया।

अंत में बदमाश श्रेया के आगे हाथ जोड़ कर छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाने लगा और बोला कि बस हाथ ही तो लगाया था और क्या किया था…. मुझे जाने दो प्लीज़। मुंबई में अक्षय कुमार और आदित्य ठाकरे ने वूमेनस सेल्फ डिफेन्स सेंटर खोला हुआ है। महिलाओं को मुफ्त में आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है। अक्षय कुमार यहाँ खुद भी कई बार क्लासेज लेने आते हैं। इस घटना के बारे में जब अक्षय कुमार को पता चला तब उन्हें श्रेया पर बेहद गर्व महसूस हुआ।